देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 18,819 नए मरीज़।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 104555 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 18,819 का इज़ाफ़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 39 और मरीज़ ज़िन्दगी की जंग हर गए और इसी के साथ इस बीमारी में मरने वालों की संख्या 525116 तक पहुंच गयी है।
1. केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटो में 452430 कोरोना टेस्ट किये गए
Nbc24 desk:-भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 104555 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 18,819 का इज़ाफ़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 39 और मरीज़ ज़िन्दगी की जंग हर गए और इसी के साथ इस बीमारी में मरने वालों की संख्या 525116 तक पहुंच गयी है। इसी समयवधि में कूल 13,827 मरीज़ कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वाले का आकड़ा 42822493 तक पहुंच गया। नए आकड़ो के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर 98.55 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटो में 452430 कोरोना टेस्ट किये गए जिससे अब कूल टेस्ट की संख्या 86.23 करोड़ हो गयी है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.61 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए है,जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 1417217 टीके दिए गए हैं। केरल में कोरोना वियरस के 774 सक्रिय मामले बढ़कर 28860 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3668 बढ़कर 6535869 हो गयी है, इसी दौरान 17 मरीज़ों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69993 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 254 बढ़कर 25735 हो गयी है और 3696 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आकड़ा 7798817 तक पहुंच गया है। मृतकों का आकड़ा 147922 है। कर्णाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 789 बढ़कर 5707 हो गयी है तथा 54 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आकड़ा 3922541 तक पहुंच गया है। वही मृतकों का आकड़ा 40117 है।